views
अटल बिहारी पुण्यतिथि: 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। वरिष्ठ नेता, कवि और प्रखर राजनेता वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हुआ था। आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए भारत रत्न से सम्मानित इस महान नेता की समाधि सदैव अटल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सदैव अटल पर दी श्रद्धांजलि
पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति के प्रति अटल जी की अटूट निष्ठा देश को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के प्रयासों को निरंतर प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के समर्पण और योगदान को याद किया।
Read More: अटल बिहारी पुण्यतिथि: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘सदैव अटल’ पर अर्पित की श्रद्धांजलि
