15
views
views
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना जिले के सिंहपुर में आयोजित मातृशक्ति उत्सव में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि “लाड़ली बहना योजना” बहन-बेटियों के आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि योजना की सहायता राशि को दीपावली के बाद भाईदूज तक ₹1500 प्रतिमाह और 2028 तक ₹3000 प्रतिमाह किया जाएगा।
मातृशक्ति उत्सव में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण का दिया संदेश
सतना, 26 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना जिले के सिंहपुर में आयोजित मातृशक्ति उत्सव में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि “लाड़ली बहना योजना” बहन-बेटियों के आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि योजना की सहायता राशि को दीपावली के बाद भाईदूज तक ₹1500 प्रतिमाह और 2028 तक ₹3000 प्रतिमाह किया जाएगा।
महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं के लिए स्वरोजगार, नौकरियों में आरक्षण, शिक्षा, लैपटॉप, साइकिल जैसी योजनाएं लागू की जा रही हैं। स्व-सहायता समूहों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सतना में 12 हजार दीदीयां लखपति बनी हैं।
सिंचाई, आवास और ऊर्जा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में सिंचाई सुविधा 55 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाई जा चुकी है और 2028 तक इसे 100 लाख हेक्टेयर तक विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने रैगांव में सोलर प्लांट की स्थापना और नर्मदा जल लाने की योजना की घोषणा की।
गौ-पालन और दुग्ध उत्पादन को मिलेगा प्रोत्साहन
डॉ. यादव ने बताया कि गौ-पालकों को 10 लाख तक का अनुदान और प्रति गाय ₹40 की दर से सहायता दी जाएगी, जिससे प्रदेश का दुग्ध उत्पादन 20% तक बढ़ाया जा सके।
प्रदर्शनी अवलोकन और राखी बांधकर व्यक्त किया बहनों का स्नेह
मुख्यमंत्री को महिलाओं ने 20 फीट लंबी राखी भेंट की और झूला झुलाते हुए आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उन्होंने नवांकुर बहनों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
By Neha Jain
https://newso2.com/cm-mohan-yadav-ladli-behna-yojana-increase-matrushakti-utsav-satna-2025/
Find more Indore news on NEWSO2
इंदौर समाचार, Indore News, Indore news today, इंदौर ब्रेकिंग न्यूज़, Latest Indore headlines, इंदौर मेट्रो,न्यूज़, इंदौर राजनीति समाचार, Indore viral video news, इंदौर ट्रैफिक अपडेट, Madhya Pradesh news live, Breaking Hindi news today, India trending news in Hindi, Latest national news Hindi-English
