5
views
views
Best Places to Visit in India in October 2025: घूमने का शौक हर किसी को होता है, लेकिन कई बार वजहों के चलते लोग यात्रा पर नहीं जा पाते। साल में कुछ महीने ऐसे होते हैं जब मौसम और नज़ारे इतने शानदार होते हैं कि हर किसी का मन घूमने का करता है। उनमें से एक खास महीना है **अक्टूबर**, जो ट्रैवलिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है।
Best Places to Visit in India in October 2025: घूमने का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों से लोग यात्रा पर नहीं जा पाते। साल में कुछ महीने ऐसे होते हैं, जब मौसम इतना सुहावना हो जाता है कि हर किसी का मन घूमने का करता है। उनमें से एक है अक्टूबर का महीना, जब मॉनसून खत्म हो जाता है और हल्की ठंडी हवाएं पूरे देश में महसूस होने लगती हैं।
अक्सर लोग इस बदलते मौसम में घूमना पसंद नहीं करते, जिसकी वजह से अक्टूबर में टूरिस्ट प्लेस पर भीड़ कम देखने को मिलती है। लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि भारत में कुछ जगहें इस समय अपनी सबसे खूबसूरत और मनमोहक रूप में नज़र आती हैं। तो आइए जानते हैं उन खास जगहों के बारे में, जहां आप इस अक्टूबर बेहतरीन ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।
Read More: Best Places to Visit in India in October 2025
