views
War 2 First Review Out:
आज का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास है। एक ओर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली रिलीज हुई, तो दूसरी ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर War 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में एक साथ रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी War 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का छठा अध्याय है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।
फिल्म की कहानी
2019 में आई वॉर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिसमें ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। War 2 में ऋतिक एक बार फिर उसी किरदार में नज़र आ रहे हैं, लेकिन इस बार कहानी में बड़ा ट्विस्ट है—कबीर अब भारत का सबसे खतरनाक दुश्मन बन चुका है। वहीं, जूनियर एनटीआर अपने बॉलीवुड डेब्यू में स्पेशल एजेंट विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें कबीर को रोकने का जिम्मा सौंपा गया है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं, जो विंग कमांडर और आशुतोष राणा के किरदार की बेटी के रूप में नजर आती हैं।
Read More: War 2 First Review Out: क्या रजनीकांत की Coolie को टक्कर दे पाएगी War 2? जानें देखना चाहिए या नहीं
