Sawamani Booking in Balaji Dham
Sawamani Booking in Balaji Dham
Sawamani in Balaji, Mehandipur

मेहंदीपुर बालाजी जाने से पहले इन रहस्यों को जान लें, ताकि बाद में ना हो परेशानी

श्री मेहंदीपुर बालाजी भारत में सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है। यह राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है। श्री मेहंदीपुर मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है। इसके साथ ही मनोकामना पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु गण, बाबा का आशीर्वाद लेने हेतु मेहंदीपुर बालाजी धाम में सवामणी (mehandipur balaji sawamani) का आयोजन करते है। मंगलवार, शनिवार व हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सवामणी के साथ ही चोला व अर्जी भी बाबा के दरबार में चढ़ाई जाती है। 

मेहंदीपुर बालाजी धाम, भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से जुड़ी सभी प्रकार की परेशानियों का इलाज करने के लिए जाना जाता है। दूर-दूर से भक्त गण ऊपरी बाधाओं को दूर करने के लिए बाबा के दरबार में आते है और अपनी समस्त परेशानियों से निजात पाते है। मेहंदीपुर बालाजी धाम में बहुत से लोग सवामणी (mehandipur balaji sawamani) का भी आयोजन करते है और सच्चे मन से बाबा को भोग अर्पित करते है। सवामणी, अर्जी और भोग प्रसाद से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आप मेंहदीपुर बालाजी की आधिकारिक वेबसाइट (mehandipur balaji official website) से भी प्राप्त कर सकते है।

भारत में ऐसे बहुत से मंदिर जिनके पीछे कोई न कोई रहस्य जुड़ा हुआ है। मेंहदीपुर बालाजी धाम से भी ऐसे बहुत से रहस्य जुड़े है, जिनके बारे में मंदिर में प्रवेश करने से पहले, एक व्यक्ति का जानना बहुत ज़रूरी माना जाता है। मेहंदीपुर बालाजी के इस धाम में ऐसे बहुत सी विचित्र अनुभव देखने को मिलते है, जिन्हे देखकर कोई भी व्यक्ति एक बार को हैरान व परेशान हो सकता है। 

 

Contact us for Sawamani in Balaji, Mehandipur.9256375991, 9929375991

 

disclaimer

What's your reaction?

Comments

https://timessquarereporter.com/public/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!

Facebook Conversations