views
Who is Manika Vishwakarma: 18 अगस्त 2025 भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के इतिहास में एक यादगार दिन बन गया। राजस्थान की पावन धरती पर आयोजित इस भव्य आयोजन में एक नई चमकदार शख्सियत सामने आई मनिका विश्वकर्मा। अपनी मेहनत, अद्वितीय प्रतिभा और आत्मविश्वास की शक्ति से उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर देश का मान बढ़ाया।
पिछली विजेता रिया सिंघा ने मंच पर मुस्कुराते हुए यह ताज मनिका के सिर पर सजाया, और उसी क्षण से मनिका न केवल भारत की सुंदरता का प्रतीक बनीं, बल्कि करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों का केंद्र भी। अब सारी दुनिया की नजरें उन पर टिकी होंगी, जब वह नवंबर में थाईलैंड में आयोजित होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Read More: Who is Manika Vishwakarma: राजस्थान की शान बनीं मनिका विश्वकर्मा, मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर रचा इतिहास!
