RSMSSB Exam Calendar 2025 : राजस्थान एग्जाम कैलेंडर 2025 यहाँ से डाउनलोड करे !
RSMSSB Exam Calendar 2025 PDF : राजस्थान में आगामी वर्ष 2025 में होने वाले एग्जाम की कैलेंडर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया है

RSMSSB Exam  Calendar 2025  PDF :  राजस्थान में आगामी वर्ष 2025 में होने वाले एग्जाम की कैलेंडर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया है यह कैलेंडर 1 जनवरी 2025 से लेकर 2026 तक होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तिथि को बताता है इस कैलेंडर में 70 भर्ती परीक्षाओ की परीक्षा तिथि से लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक की सभी सूचनाये दी गयी है

आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम RSMSSB Exam Calendar 2025 PDF के बारे में विस्तार से बताएँगे और एक एक भर्ती परीक्षा से सबंधित सटीक जानकारी प्रदान करेंगे आप नीचे दिए गये लिंक से Rajasthan Exam Calendar 2025 PDF Download भी कर सकते है।

RSMSSB Exam Calendar 2025-26 PDF Overview

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) हर वर्ष राजस्थान की विभिन्न सरकारी पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करवाता है। वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षाओं में समान पात्रता परीक्षा (CET) एक है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाता है  सैकेंडरी स्तर परीक्षा और स्नातक स्तर की परीक्षा।  RSMSSB Exam Calendar 2024-25 के अनुसार सैकेंडरी स्तर की CET परीक्षा का आयोजन  22 और 24 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा , जबकि स्नातक स्तर की CET परीक्षा का आयोजन 26 व 28 दिसंबर 2025 को किया जायेगा ।

Check Also this 

राजस्थान में बेस्ट एजुकेशनल और जॉब अपडेट वेबसाइट के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 

इन भर्ती परीक्षाओ के अलावा, Rajasthan Exam Calendar 2025-25 के अनुसार  पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का भी आयोजन 10 और 11 मई 2025 को किया जायेगा। कनिष्ठ अनुदेशक (Electrician, Mechanical Diesel, Computer Lab) जैसी भर्ती परीक्षाएं का भी आयोजन इसी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार होगा। इसी के साथ ही  लिपिक ग्रेड-II / कनिष्ठ सहायक की परीक्षा 9 और 10 मई 2026 को निर्धारित है, जो राज्य के युवाओं के लिए एक अहम अवसर प्रदान करती है।

इसके अतिरिक्त, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी किये गये RSMSSB Exam Calendar 2025 के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी (Gramin Vikas Adhikari) की परीक्षा 11 और 12 जुलाई 2025 को आयोजित होगी, और । इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा।

Rajasthan Exam Calendar 2025-26

नीचे दी गयी सारणी में राजस्थान में आगामी वर्ष 2025-26 में होने परीक्षाओ 70 भर्ती परीक्षाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। इसमें CET और NON CET के माध्यम से होने वाली सभी परीक्षाओ की जानकारी दी गयी है इन जानकारी का उपयोग करके अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकते है।

 

 

 

RSMSSB Exam Calendar 2025  : राजस्थान एग्जाम कैलेंडर 2025 यहाँ से डाउनलोड करे !
disclaimer

What's your reaction?

Comments

https://timessquarereporter.com/public/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!

Facebook Conversations