views
Mahakumbh 2025 :आलौकिक महाकुंभ की भव्य तैयारी Uttar Pradesh में अब 75 नहीं 76 जिले | Nitipath News
https://youtube.com/shorts/FoPLMpGgU_I?si=_nOXzsOfE4bREDh8
उससे पहले फिल्म का ट्रेलर पटना में रविवार को रिलीज किया गया है। ट्रेलर जैसे ही आया फैंस के बीच तहलका मच गया। पटना के गांधी मैदान में एक बड़े लाइव इवेंट के जरिए रिलीज किया गया. इस खास मौके पर फिल्म के सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना आए थे . इवेंट के दौरान फैंस की दीवानगी का आलम ये था कि गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इतना ही नहीं लोग गांधी मैदान में बने खंभों तक पर चढ़ गए.सिर्फ ट्रेलर को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ टूट पड़ी। सोशल मीडिया पर भी पुष्पा 2 के ट्रेलर ने बवाल मचा दिया। फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर पहले से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी . किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि लोग ट्रेलर देखने के लिए इस कदर पागल हो सकते है । फिल्म ने कई रिकाड तोडे
ट्रेलर रिलीज़ होने के एक घंटे में ही इसे 2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख डाला। वहीं, दो घंटो में ट्रेलर पर 4 मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार हो गया। देखते-देखते सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 के ट्रेलर ने आग लगा दी है। फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मेकर्स को भी यकीन नहीं हो रहा था कि अचानक ये क्या हो गया। फैंस ट्रेलर को जमकर शेयर करने लगे। इसके बाद अब तक इस ट्रेलर को जितने व्यूज मिले हैं उसे देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देगी। जिसमें बड़ी-बड़ी फिल्मों के न टूटने वाले रिकॉर्ड भी चुटकियों में ध्वस्त हो जाएंगे।
https://nitipath.com/pushpa-2-trailer-record-breaking-release/
Comments
0 comment