iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त Diwali Offer – ₹55,000 तक की छूट, जानिए पूरी डिटेल्स!
Flipkart Diwali Sale 2025: iPhone 16 Pro Max अब सबसे कम कीमत पर
इस त्योहारी सीजन में Flipkart ने iPhone 16 Pro Max की कीमत पर धाकड़ डिस्काउंट दिया है।256GB वेरिएंट अब केवल ₹1,09,999 में उपलब्ध है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस था ₹1,34,999। यानी सीधा ₹25,000 का बेस डिस्काउंट।
 

Diwali Offers का इंतजार कर रहे यूज़र्स के लिए बड़ा धमाका Apple iPhone 16 Pro Max को लेकर दिवाली से पहले Flipkart लेकर आया है धमाकेदार ऑफर, जिसमें iPhone 16 Pro Max (256GB) पर मिल रही है ₹55,000 तक की छूट। यह अब तक का सबसे Low Price ऑफर्स है जो लॉन्च के बाद देखने को मिला है।


Flipkart Diwali Sale 2025: iPhone 16 Pro Max अब सबसे कम कीमत पर

इस त्योहारी सीजन में Flipkart ने iPhone 16 Pro Max की कीमत पर धाकड़ डिस्काउंट दिया है।256GB वेरिएंट अब केवल ₹1,09,999 में उपलब्ध है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस था ₹1,34,999। यानी सीधा ₹25,000 का बेस डिस्काउंट।


iPhone 16 Pro Max Discounts (Bank Offers + Exchange Bonus)

अगर आप Credit Card और पुराने फोन का एक्सचेंज करते हैं, तो आपकी सेविंग्स और डिसस्कॉउंट ज्यादा मिलेगा।

HDFC Credit Cards से खरीदने पर मिल सकता है ₹5,000 तक का Extra discounts या EMI ऑप्शन मिलेगा।

अपने पुराने smartphone को Exchange Offers से स्मार्टफोन को बदलकर ₹55,790 तक का एक्स्ट्रा ऑफर पा सकते हैं लेकिन फ़ोन की conditions अच्छी हो तभी ऑफर्स लगेगा।

Note : यानी कि अगर आप सभी ऑफर्स का use करें तो iPhone 16 Pro Max का प्राइस ₹80,000 – ₹95,000 तक हो सकता है।

disclaimer

What's your reaction?