views
Hymen and Virginity Myth: भारत में आज भी कई समुदायों में शादी की पहली रात “सफेद चादर” पर खून के धब्बों को वर्जिनिटी टेस्ट माना जाता है। इस परंपरा के ज़रिए यह जांच की जाती है कि नई दुल्हन Virgin है या फिर शादी से पहले उसका किसी के साथ शारीरिक संबंध रहा है। आम धारणा यह है कि हाइमन (Hymen) ही लड़की के वर्जिन होने का सबूत है। माना जाता है कि यदि संबंध बनाने के दौरान योनी से खून आता है, तो लड़की “पवित्र” समझी जाती है। लेकिन क्या सच में हाइमन और वर्जिनिटी का ऐसा संबंध है? आइए जानते हैं।
What is Hymen: महिलाओं में हाइमन क्या होता है
हाइमन एक पतली और लचीली झिल्ली होती है, जो योनि के प्रवेश द्वार पर मौजूद रहती है। यह किसी भी तरह की “सील” (Seal) नहीं होती जो योनि को पूरी तरह से बंद करे, जैसा कि अक्सर सोचा जाता है। यह झिल्ली जन्म से ही हर महिला में अलग-अलग आकार और बनावट में मौजूद होती है और समय के साथ कई वजहों से बदल भी सकती है।
Read More: हाइमन फटना क्या वर्जिनिटी का सबूत है या सिर्फ एक मिथ? संबंध बनाने से पहले जान लें सच, वरना आ सकती है रिश्ते में दरार
