Gauahar Khan Welcome Second Baby: गौहर खान और ज़ैद दरबार बने दोबारा पैरेंट्स, फैंस के साथ साझा की खुशखबरी
Gauahar Khan Welcome Second Baby: अभिनेत्री गौहर खान और इंफ्लुएंसर ज़ैद दरबार एक बार फिर माता-पिता बने हैं।

Gauahar Khan Welcome Second Baby: अभिनेत्री गौहर खान और इंफ्लुएंसर ज़ैद दरबार दूसरे बार माता-पिता बने हैं। इस जोड़े ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला बेटा ज़ेहान अब छोटा भाई पाकर बेहद खुश है।

Gauahar Khan और Zaid Darbar फिर बने पेरेंट्स

 

गौहर और ज़ैद ने इंस्टाग्राम पर शेर-शेरनी और दो नन्हे शावकों की तस्वीर शेयर करते हुए अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी दी। पोस्ट में लिखा गया, “बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। ज़ेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नन्हे भाई के साथ अपनी रियासत साझा करते हुए बेहद खुश है।”


Read More: Gauahar Khan Welcome Second Baby: गौहर खान और ज़ैद दरबार बने दोबारा पैरेंट्स, फैंस के साथ साझा की खुशखबरी

disclaimer

What's your reaction?