8
views
views
ChatGPT GO New Subscription: अगर आप भी ChatGPT इस्तेमाल करते समय इमेज जनरेशन या मैसेज लिमिट जैसी दिक्कतों से जूझते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। OpenAI ने अपना सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान **ChatGPT Go** लॉन्च कर दिया है।
ChatGPT GO New Subscription: अगर आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करते समय इमेज जनरेशन और मैसेज लिमिट जैसी दिक्कतों का सामना करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। OpenAI ने अपने AI चैटबॉट का अब तक का सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च कर दिया है। (ChatGPT New Plan) यह नया प्लान कम कीमत पर यूज़र्स को ChatGPT के कई लोकप्रिय और ज़रूरी फीचर्स का एक्सेस उपलब्ध कराएगा।
इस प्लान की घोषणा करते हुए ChatGPT 5 के वाइस प्रेसिडेंट और हेड निक टर्ले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि Go प्लान के तहत यूज़र्स को फ्री प्लान की तुलना में कई अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी। आइए जानते हैं, ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन में आपको कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे।
Read More: अब ChatGPT से पाएं सभी कामों का आसान हल, सिर्फ ₹399 में उपलब्ध है ChatGPT Go का खास प्लान
