Best Kite Market for 15 Aug: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगी सबसे बड़ी पतंग, मांझे की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
15 अगस्त के मौके पर देशभर के पतंग बाजार रंग-बिरंगी और अलग-अलग साइज की पतंगों से सज चुके हैं। यहां आपको सिर्फ 5 रुपए में सबसे बड़ी और भारी पतंग मिल सकती है, जबकि मांझे की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी का मजा लेने के लिए ये बाजार सबसे बेहतरीन जगह हैं।

Best Kite Market for 15 Aug:
हर साल 15 अगस्त को, जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा होता है, दिल्ली का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है। यह दिन तिरंगा फहराने के साथ-साथ पतंगबाजी का भी खास मौका बन जाता है। अगर आप भी इस बार पतंग उड़ाने का आनंद लेना चाहते हैं, तो दिल्ली की कुछ मशहूर मार्केट्स से कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी की पतंग और मांझा खरीद सकते हैं।

Read More:  Best Kite Market for 15 Aug: 5 रुपए में मिलेंगी सबसे भारी पतंग! मांझे का रेट सुनकर उड़ेंगे होश

 
disclaimer

What's your reaction?