25 Best Khatu Shyam Bhajan Lyrics | श्याम बाबा भजन लिरिक्स इन हिंदी
25 Best Khatu Shyam Bhajan Lyrics | श्याम बाबा भजन लिरिक्स इन हिंदी
भगवान श्याम बाबा एक लोकप्रिय हिंदू देवता हैं जिनकी पूजा प्राय: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में की जाती है।

खाटू श्याम भजन लिरिक्स” एक ऐसा भक्तिगीत होता है जिसमें भगवान खाटू श्याम जी को समर्पित किया जाता है। भगवान खाटू श्याम जी, जो कि भगवान कृष्ण के प्रश्नपुत्र हैं, राजस्थान के खाटू नगर में स्थित हैं। खाटू श्याम भजनों में भगवान खाटू श्याम जी की महिमा, दिव्यता और प्रेम को व्यक्त किया जाता है।

10 Khatu Shyam Ke Bhajan Lyrics

1. खाटू में लगा के दरबार | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार,

थारो दर्श मिले एक बार,

जनम म्हारो हो जासी साकार,

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार…..

मुकुट बिराजे मोरपंख साजे मन म्हारो हर्षायो,

माथे पे चन्दन तिलक यूँ दमके सारो जग चमकायो,

थारी झलक से मिले करार जनम म्हारो हो जासी साकार,

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार…..

मोठे तीखे नैन तेरे कजरारे कारे दिल को दीवाना बनाये,

होंठा की लाली मुस्कान प्यारी भक्तों पे जादू चलाये,

थी छवि पे गयी दिल हार जनम म्हारो हो जासी साकार,

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार…..

गोटा का यो बांधनी पहरे बाघों है पचरंगो,

काना में कुण्डल वैजयंती गल में फूलां को रंग सुरंगो,

थारी प्रीती ने थां सु प्यार जनम म्हारो हो जासी साकार,

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार…

2. श्याम बाबा श्याम बाबा लिरिक्स | Shyam Baba Shyam Baba Hu Lyrics

श्याम बाबा, श्याम बाबा,

तेरे पास आया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

सच्चा है दरबार तुम्हारा,

संकट काटो श्याम हमारा,

जब जब भीड़ पड़ी भगतों पर,

बाबा नंगे पाँव पधारा,

दुख हरना मेरे दुख हरना,

तेरा गुण गाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

दीन दयाल दया के सागर,

फिर क्यों खाली मेरी गागर,

विनती मेरी तुम सुन लेना,

श्याम मुरारी हे नटनागर,

भर देना झोली भर देना,

यही आस लाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

जब फागुन का मेला होगा,

अपने पास बुलाना होगा,

मैं मारूँगा भर पिचकारी,

तुमको रंग लगाना होगा,

खेलूँगा होली खेलूँगा,

रंग गुलाल लाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

जब जब तेरी याद सतावे,

श्याम सुंदर नैनों में पावे,

सब भक्तों की यही कामना,

सारा जगत सुखी हो जावे,

कर देना सुखी कर देना,

तेरे गीत गाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,

श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

3. जहाँ बिराजे शीश के दानी मेरे बाबा श्याम लिरिक्स | Jahan Biraje Sheesh Ke Dani Lyrics

जहाँ बिराजे शीश के दानी,

मेरे बाबा श्याम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

तन मन धन सब इनके अर्पण,

जीवन भी है इनको समर्पण,

मन मंदिर में छवि निरखु मैं,

मन मंदिर में छवि निरखु मैं,

इनकी आठों याम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

श्याम हमारे भोले भाले,

अपने भक्तो के रखवाले,

ऐसे देव दयालु के मेरे,

ऐसे देव दयालु के मेरे,

चरणों में परणाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

श्याम भरोसा श्याम सहारा,

जीवन नाव का खेवनहारा,

चौखट पर बस टेक लो माथा,

चौखट पर बस टेक लो माथा,

बनेंगे बिगड़े काम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

श्याम वरण पर घोरे मनके,

दानी है महाभारत रण के,

श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,

श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,

आन बान और शान,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

जहाँ बिराजे शीश के दानी,

मेरे बाबा श्याम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

4. हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है,

मेरे मांझी बन जाओ,

मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम,

तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

मिलता ना किनारा है,​

ना कोई​ ​और सहारा हैं,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

तुमसे ही जीवन​​ मेरा,

​ओ ​मेरे बाबा,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

तुम धीर बंधाते हो​,​

तो साँसे चलती है,

मुझे समझ ना आता है​,​

मेरी क्या ग़लती है,​

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

परिवार मेरा​ तेरे गुण है गाता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

उन्हें तुझपे भरोसा है,

तूने पला पोसा हैं ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है,

मेरे मांझी बन जाओ,

मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम,

तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

5. बाबा का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स | Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है,

कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है ||

अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है,

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

रंग बिरंगे फूलो की लड़िया लगे प्यारी,

बालाजी तेरी सूरत हमे लागे बड़ी न्यारी |

अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है,

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगे,

तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगे |

अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है,

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ बिछ जायेंगे,

कहते है भक्त तेरी महिमा गाएँगे ||

अच्छा हमे रिश्ता निभाना लगता है,

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

इसी तरह की और भी लिरिक्स पड़ने व सुनने के किए यह क्लिक करे LyricsWisdom

disclaimer

What's your reaction?

Comments

https://www.timessquarereporter.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!

Facebook Conversations